प्लास्टिक की समस्या से हम सभी अवगत हैं। विभिन्न संस्थाएं अपने अपने ढंग से इस समस्या से बचने के लिए कार्य कर रही हैं ।
आप सब के सहयोग से स्पर्श सोसाइटी द्वारा गाजियाबाद मे
थैला उधार ले
एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय किसी भी दुकान से ₹ 20 की सिक्योरिटी देकर एक थैला उधार ले सकता है और बाद में उस थैले को वापस करके अपने ₹ 20 प्राप्त कर सकता है ।
इस प्रकार उस व्यक्ति को कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा और सामान को लाने के लिए एक थैला उसे मिल जाएगा।
थैलों का निर्माण स्पर्श सोसाइटी द्वारा कराया जाएगा और विभिन्न स्थानों पर जो दुकानदार अपनी सहमति देंगे उनके यहां रखवा दिया जाएगा । इन दुकानदारों को इन थैलों के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। दुकानदारों से सिर्फ इतने सहयोग की अपेक्षा है कि जरूरत पड़ने पर ग्राहक को वह ₹ 20 की सिक्योरिटी पर एक थैला दे दें और जब कोई ग्राहक अपना थैला वापस लाता है तो उसके ₹ 20 लौटा दें।
इस प्रकार ग्राहक या दुकानदार किसी पर भी किसी प्रकार का बोझ नहीं पड़ेगा और लोगों को अपने इस्तेमाल के लिए थैले दुकान पर ही उपलब्ध हो जाएंगे।